Abhi Bharat

सीवान : मानव व्यापार एवं दासता से संघर्ष विषय पर आयोजित कार्यशाला का जिला जज ने किया उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मानव व्यापार एवं दासता से संघर्ष विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

उक्त अवसर पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि पारा विधिक स्वंयसेवक (पीएलवी) मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें. तभी एक जागरूक समाज एवं राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है.  उन्होंने आगे कहा कि हमे अपने कार्यो को करते समय पूरी तरह से सवेदनशील होना चाहिए ताकि समाज मे सौहाद्र के साथ साथ जरूरतमंद लोगों को जागरूक कर उन्हें विकसित किया जा सके. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकर के सचिव एस के त्रिपाठी ने कहा कि एक सवेदनशील समाज ही मुकदमेबाजी से लोगो को बचा सकता है.

गौरतलब है कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य विधिक सेवा प्राधिकर पटना के निर्देश पर जस्टिस वेंचर इंटरनेशनल एवं स्वयंसेवी संस्था अदिति की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमे जिले के डीएलएसए में कार्यरत पीएलवी को उक्त विषय पर जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया गया. इस अवसर पर अदिति की सचिव अशिता एवम जेवीआई के मास्टर ट्रेनर संजू सिंह सहित श्रम अधीक्षक, डीएलएसए के रिटेनर एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, कुमार रजनीश, राजकुमारी रीना, पैनल एडवोकेट राजीव रंजन, कामेश्वर तिवारी, उत्तिम मियां आदि उपस्थित थे. कार्यकम का संचालन वरीय अधिवक्ता एवं डीएलएसए के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने किया.

You might also like

Comments are closed.