सीवान : महाराजगंज में करंट लगने से महिला की मौत
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के दरौंदा थाना स्थित रामागढा गाँव में उस समय एक परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया जब शादी की तैयारी को लेकर घर की साफ सफाई व रंग-रोगन के दौरान बिजली प्रवाहित खुले तार की सम्पर्क में एक महिला आ गयी. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गईं और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गईं. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध मे बताया जा रहा है कि अनुमंडल मुख्यालय के दारौदा थाना के रामगढा गाँव निवासी विजय सिंह की पत्नी जोन्ही देवी 45 वर्ष का सोमवार की सुबह शादी के लेकर घर में हुए साफ सफाई रंग रोगन के बाद बिखरे समान को सुरक्षित रखने के दौरान घर में बिजली के प्रवाहित खुले तार में सम्पर्क हो गया. जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गईं. गंभीर रूप से झुलसी महिला को परिजनों व अन्य पड़ोसीयों ने आनन फानन में महाराजगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के मौत की समाचार मिलतें ही परिवार में कोहराम मच गया. वही परिजनों के रोने की चीख पुकार से गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
बताते चलें कि हाल ही में होने वाले शादी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल चल रहा था जो पल भर में गमगीन हो गया. महिला की मौत से शादी की तैयारी में लगे परिवार के सभी सदस्यों में हुए अनहोनी घटना से मातमी छा गया है. इधर हादसे में पत्नी की मौत से पति विजय सिंह सदमे में है. विजय सिंह दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे. महिला के मौत की खबर पर अनुमंडल अस्पताल पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
Comments are closed.