सीवान : सात सूत्री मांगो को लेकर वार्ड सदस्यों ने समाहरणालय पर दिया धरना
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को बिहार राज्य वार्ड सदस्य महासंघ के आह्वान पर जिला वार्ड संघ के द्वारा समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बसंती देवी ने की. इसके पूर्व सभी सदस्यों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रदर्शन किया व अपनी मांगों के समर्थन मे आवाज उठाई.
वहीं समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सदस्यों को उनके पंचायती राज व्यवस्था मे प्रदत्त अधिकार को पाने के लिए संघर्ष तेज करना होगा. क्योकि सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों को साजिशकर्त्ता विध्वंश करने मे लगे हैं. जिलाध्यक्ष बसंती देवी ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री निश्चय योजना, कार्य संचालन नियमावली 2017, पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 17 (क) से (6) तक मे प्रदत्त अधिकार के परम्परागत प्रयोग पर प्रतिबन्ध, समेत 7 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के माध्यम से भेजा गया.
इस अवसर पर जिला सचिव राजीव कृषणा चौबे, अरुण सिंह, विपिन कुशवाहा, रामेश्वेर मिश्र, हरिकिशोर यादव, ध्रुव साह, इस्लाम अंसारी, शमीम मास्टर, आजाद अंसारी, शारदा देवी, अंजू देवी व जीव नदन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.