सीवान : वार्ड सदस्य की गुंडागर्दी, सड़क पिचकरण कार्य को रोक की मारपीट

मनीष कुमार श्रीवास्तव
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के भटवलिया में वार्ड संख्या एक के वार्ड सदस्य भूटन साह की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई है. भूटन साह ने नवजमीन की पिचकरण को रोक कर मारपीट किया. वहीं मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
बता दें कि बरहनी के समीप भटवलिया गांव में रोड के पिचकरण का काम हो रहा था. मंगलवार को भूटन साह ने वहां पहुँच रोड के काम को रोक दिया और मारपीट करने लगा. मारपीट में तीन लोग घायल हो गए. उसके बाद भी वार्ड सदस्य ने शिव दयाल शर्मा के घर मे 8-10 गुंडे को भेजकर देर रात फिर मारपीट किया और शिव दयाल शर्मा को घायल कर दिया.
घटना के बाद से पीड़ित पक्ष ने वार्ड सदस्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई और एसपी को इसकी जानकारी भी दी. लेकिन मामले को दर्ज करने के बाद भी थाना अब तक गिरफ्तार नही की है.
Comments are closed.