Abhi Bharat

सीवान : मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, वृद्ध समेत आठ घायल

अभिषेक श्रीवास्तव / मोनू गुप्ता

सीवान में मंगलवार की शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्षों को मिलाकर कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला मोड़ की है.

बताया जाता है कि कागजी मोहल्ला मोड़ स्थित शाहनवाज आलम के पान की दुकान के सामने समीप स्थित एक चाय चाय होटल दुकानदार रईस अहमद कुर्सी लगा रहा था. जिसका वृद्ध पान दुकानदार शहनवाज आलम ने विरोध किया. जिससे रईस अहमद नाराज हो गया और उसने डंडे से वार कर वृद्ध का सर फोड़ दिया.


वहीं जब वृद्ध के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वे लोग आकर होटल दुकानदार पर हमला बोल दिए. जिसके बाद होटल दुकानदार की तरफ से भी लोग आकर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते पूरा इलाका खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.

इस मारपीट में वृृृद्ध सहित कुल 8 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार बताए जाते हैं. घायलो में शाहनवाज आलम के चार पुत्र शोएब आलम, मिनहाज आलम, गुफरान आलम, रेहान आलम जबकि दूसरे गुट सेे रईस अहमद, नजीर अहमद व खालिद अहमद हैं.

You might also like

Comments are closed.