सीवान : वाराणसी रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने सीवान जंक्शन का किया निरीक्षण

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा ने सीवान जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने रेलवे स्टेशन पर अपराध की स्थिति की जानकारी ली और उस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बता दें कि वाराणसी रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त राकेश कुमार शर्मा ने निरीक्षण के दौरान रेल की सुरक्षा एवं यात्रियों की कठिनाइयों के बारे में विस्तार से चर्चा की और अपराध नियंत्रण में आने वाले कठिनाईयों के बारे में आरपीएफ पोस्ट से जानकारी हासिल किया. वहीं उन्होंने कहा कि बगैर जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण संभव नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह पुलिस बल को ही आपराधिक गतिविधि की सूचना मिले, ऐसा संभव नहीं है. इस लिए यात्रियों को भी इसके सजग होना चाहिए. ट्रेन से लेकर रेलवे स्टेशनों पर अगर किसी तरह की असामाजिक गतिविधि देखे जाने पर तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को सूचना देने की उन्होंने लोगों से अपील की. उन्होने रेल यात्रियों से कहा कि यात्रा के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के हरकत पर संदेह हो तो इसकी सूचना पुलिस बल को दें.
मंडल आयुक्त ने सभी जंक्शन के सभी कर्मचारियों से वार्त्ता करने के साथ साथ सभी जगहों के स्टोर का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी को ठीक पाते हुए अपनी संतुष्टि जताई. वहीं उन्होंने आरपीएफ पोस्ट के कार्यो की समीक्षा भी की जिसके बाद कई आवश्यक निर्देश दियें.
Comments are closed.