सीवान : वैद्यनाथ प्रसाद दाढ़ी बाबा 20-20 क्रिकेट मैच के विजेता टीम को मंसूर आलम ने दिया ट्रॉफी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के डीएवी कॉलेज में खेले जा रहे वैद्यनाथ प्रसाद (दाढ़ी बाबा) 20-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का बुधवार को अंतिम मैच खेला गया. जिसमे आजमगढ़ और इंडियन एयरलाइंस के बीच हुए जोड़दार मुकाबले में इंडियन एयरलाइंस की टीम ने मैच जीतते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया.
बता दें कि इंडियन एयरलाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पीयूष यादव 31 रन और अखिलेश यादव 29 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर आजमगढ़ को 131 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 19.4 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह इंडियन एयरलाइंस ने मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के यशवंत यादव को जदयू नेता मंसूर आलम के तरफ से दिया गया.
मैच के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, जीरादेई के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, जदयू नेता मंसूर आलम, नगर उप सभापति बबलू साह, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पडित, कुलपति प्रोफेसर डॉ राकेश सिंह, मनोज सिंह, इंतखाब अहमद व जदयू नेता लाल बाबु प्रसाद, मिसा लाल आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.