Abhi Bharat

सीवान : स्वाभिमान आंदोलन के नेतृत्व में 53 तिरंगे के साथ शहीद सराय से निकली शहीद ज्योति यात्रा

मोनू गुप्ता

सीवान में रविवार को राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के नेतृत्व में जिले के शहीदों को नमन करने हेतु शहर के शहीद सराय से 53 तिरंगा के साथ शहीद ज्योति ने प्रस्थान किया.

बता दें कि शहीद ज्योति को सामूहिक रुप से प्रज्वलित किया गया. ज्योति शहीद सराय से प्रस्थान कर दाऊदपुर के शहीद स्मारक छत गिरी का स्थान पर पहुंचेगी, जहां उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसका नेतृत्व सारण के संयोजक राज नारायण प्रसाद कर रहे हैं. उसके बाद यात्रा महाराजगंज के विभिन्न शहीदों को नमन देगी तथा स्वागत सभा गोरखनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में किया जाएगा.

महाराजगंज के फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव, किशोरी प्रसाद, चंद्रमा महतो सहित अनेक शहीदों को नमन करेगी. फिर यात्रा वहां से सीवान जिले के नए नरेंद्रपुर के शहीद उमाकांत सिंह के स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा अनेक शहीदों के द्वार से होते हुए मिश्रौली के झगरू साह, ठेपहा के बच्चन साह के आवास पर पहुंचेगी.

इस यात्रा के साथ 50 यात्री चल रहे हैं. यात्रा में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गदाधर विद्रोही के साथ मनोरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार बंटी, बाल्मीकि प्रसाद यादव, अजीत कुमार, संदीप गिरी, छोटे लाल यादव, रवि कुमार, संतोष कुमार, भरत भूषण पांडेय, शैलेंद्र कुमार वर्मा, हरिओम कुमार, महात्मा भाई, राजेंद्र प्रसाद, अंजनी कुमार, कीर्ति उपाध्याय, अरविंद कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.