सीवान : बीच सड़क पर ट्रकों से बैरिकेडिंग बनाकर पुलिस कर रही थी वाहन जांच, तीसरे ट्रक ने दोनों ट्रकों समेत पुलिस की गाड़ी को जड़ा ठोकर, तीन घायल
संदीप यति
https://youtu.be/X3s4igKCq8o
सीवान के जीरादेई प्रखण्ड के मैरवा थाना के अंतर्गत सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के तितरा में एक-दो नही बल्कि चार गाड़ियां आपस मे भीड़ गई. जिसमे एक पुलिस की गाड़ी भी शामिल है. घटना सोमवार की सुबह पांच बजे की है. जिसमे कुल तीन मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें मैरवा रेफरल हॉस्पिटल भेजा गया है.
बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह पुलिस दो ट्रकों को रोक कर सड़क के बीचों बीच खड़ी कर बैरिकेडिंग बना कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ने सड़क के बीचों बीच लगे ट्रक में ठोकर जड़ दिया जिससे एक के बाद एक करके दूसरे ट्रक और पुलिस जीप में भी टक्कर हुई और सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं एक ट्रक में सवार लोगों में से तीन लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूरी घटना पुलिस द्वारा वाहन जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसा उगाही करने के कारण घटी. वहीं घायलो के एक साथी मजदूर ने बताया कि वे लोग खाली ट्रक से नेपाल से बनारस जा रहे थे, रास्ते मे पुलिस ने उनकी ट्रक को रोक जबरन ट्रक से बीच सड़क पर बैरिकेडिंग बनाया और यह हादसा हुआ.
Comments are closed.