सीवान : अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पू में मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल, टेम्पू के पीछे आ रही कार भी क्षतिग्रस्त
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टेम्पू को टक्कर जड़ दिया. जिससे टेम्पू में बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना में टेम्पू के पीछे आ रही एक कार भी अनियंत्रित होकर विद्युत खम्भे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य रोड स्थित श्यामपुर पेट्रोल पंप के पास की है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मैरवा की तरफ से आ रहे एक यात्रियों से भरी टेम्पू को सीवान की तरफ से जा रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ठोकर जड़ दिया. वहीं टेम्पू के पीछे नागपुर से छपरा के मढ़ौरा जा रही एक कार भी अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी.
गनीमत रही कि कार चालक ने ट्रक और टेम्पू की भिड़ंत को देख लिया और ट्रक की चपेट में आने से बचने के लिए कार को सड़क से काट कर किनारे कर लिया जहां वह पोल से टकरा गई. लेकिन उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित रहें.
घटना के बाद से कार में सवार लोग दूसरे वाहन से चल निकले. वहीं टेम्पू में घायल लोगों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कमलावती देवी, सीमा देवी, शिवम पांडेय, भावना कुमारी, लालबाबू पांडेय व अजय कुमार भारती शामिल हैं. उधर, ट्रक चालक ट्रक लेेेकर फरार बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
Comments are closed.