सीवान : महाराजगंज में नीलगाय के छलांग लगाने से बाइक सवार दो युवक घायल, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज में शनिवार की शाम बाइक पर नीलगाय ने छलांग लगा दी जिससे बाइक पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना शहर के केशव नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप घटी.

बताया जाता है कि बुलेट बाइक पर संध्या सात बजे दो युवक नौतन मुर्गा लाने जा रहे थे. रास्ते में चलती बाइक पर नीलगाय के छलांग लगा दी, जिससे दोनों युवक बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दोनो को गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
घायल दोनों युवकों की पहचान शहर के पुरानी बाजार निवासी मोहम्मद ताज कुरैशी के पुत्र अब्दुलाह कुरैशी और बेतिया निवासी दामाद मोहम्मद अमजद अली के रूप में हुई है.
Comments are closed.