सीवान : दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत दो घायल

संदीप यति
https://youtu.be/LwnAF7J1wzM
सीवान से बड़ी खबर है. जहां सोमवार की रात दो ट्रकों के आमने सामने से सीधी टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटना जीरादेई थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग तीतरा पेट्रोल पंप के पास की है.
बताया जाता है कि मैरवा की तरफ से आ रहा एक ट्रक चित्र पेट्रोल पंप के पास स्थित ढाबा के सड़क किनारे खड़ी कर उसके चालक कंडक्टर और खलासी उसके अंदर सो रहे थे. वहीं देर रात सीवान के तरफ से जा रहा है तेज गति के ट्रक ने ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के अंदर सो रहे ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंदर सो रहे कंडक्टर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान बड़हरिया निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है.
Comments are closed.