Abhi Bharat

सीवान : बैंक ऑफ बड़ौदा के महाराजगंज शाखा के दो कर्मियों को बंगाल पुलिस ने लिया हिरासत में

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोमवार को बंगाल पुलिस ने छापेमारी कर दो बैंक कर्मियों को हिरासत में ले लिया. बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बंगाल पुलिस किसी मामले को लेकर बैंक पहुँच बैंककर्मी अमरकांत और इरफान को तलाश रही थी. जहाँ दोनों बैंककर्मी बैंक में मौजूद थे. पुलिस ने परिचय जानने के बाद दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया और फिर उन्हें महाराजगंज थाने ले आई. सूत्रों की माने तो बंगाल पुलिस ने पहले बैंककर्मी से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने दोनों को लेकर कही अन्यत्र छापेमारी के लिए अपने साथ ले गई.

बताते चलें कि बंगाल पुलिस के सब इंस्पेक्टर स्वराज दास और थाने के एएसआई अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल मुख्यालय के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली में सीएसपी केन्द्र पर छापेमारी की गयी. जहाँ पुलिस को सीएसपी संचालक की तलाश थी परंतु पुलिस की पहुँचने से पहले ही संचालन फरार था. वहीं इस सम्बंध में बैंक मैनेजर आजाद ने बताया कि बंगाल पुलिस दोनों बैंक कर्मियों को किस मामले में हिरासत लेकर ले गई है, यह अभी पता नहीं चल सका है. समाचार प्रेषण तक पुलिस दोनों बैंक कर्मियों को थाने में रख पूछताछ कर रहीं थी.

You might also like

Comments are closed.