सीवान : अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर और ऑटो की टक्कर में महिला समेत दो की मौत, 12 घायल

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर हैं. यहां एक स्विफ्ट डिजायर और ऑटो के बीच जबर्दस्त टक्कर हुयी है. जिसमे ऑटो चालक और उसमे सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि स्विफ्ट डिजायर और ऑटो में सवार लोगों को मिलकार तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिनमे स्विफ्ट डिजायर में सवार एक युवती और दो युवकों की हालत काफी नाजुक है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-गोपालगंज रोड स्थित अमलोरी बीएड कॉलेज के पास घटी.
बताया जाता है कि सीवान शहर के एक हार्डवेयर व्यवसायी का पुत्र अपनी प्रेमिका और अपने एक दोस्त को साथ लेकर स्विफ्ट डिजायर से घुमने निकला था. इसी दौरान गोपालगंज रोड पर अमलोरी बीएड कॉलेज के समीप गाडी अनियंत्रित हो गयी और गोपालगंज की तरफ से आ रही यात्रियों से भरी एक ऑटो से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट डिजायर सड़क किनारे गहरे गड्ढ़े में पलटी मार गयी. वहीं ऑटो चालक और उसमे सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद से पुरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोगों की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार और ऑटो में सवार लोगों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. वहीं कार में सवार युवती व दोनों युवको की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार युवती शहर के एक चर्चित गन हाउस के मालिक की पुत्री है.
Comments are closed.