सीवान : नवतन में भूमि विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने, तनाव की स्थिति
संदीप यति
सीवान के नवतन थाना क्षेत्र के बलुआड़ गाँव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपने सामने हो गये. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तितर-बितर कराया.
बताया जाता है कि नवतन के बलुआड़ निवासी नागेन्द्र राय और टिकुलीहरवा गाँव निवासी श्रीराम यादव के परिवार के बीच भूमि विवाद चल रही है. शनिवार को दोनों पक्षों से करीब दो दर्जन लोग हार्वे हथियार से लैस होकर आमने सामने हो गयी. माहौल खुनी संघर्ष वाली बनती देख कुछ बुद्धिजीविओं ने तत्काल नवतन थाना पुलिस को इसकी सुचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख दोनों पक्ष के लोग अलग हुए. इस संबंध में नागेंद्र राय और तेज प्रताप राय का कहना है कि खाता संख्या 53, सर्वे संख्या 2240 एवं 2243 मेरे पिता स्व रामचीज राय को मेरे नाना गोविंद राय के द्वारा बैनामा रजिस्ट्रीशुदा दिया गया है. जिसका जमाबंदी मेरे पिता के नाम से चली आ रही है. इसी जमीन पर टिकुलीहरवा गांव निवासी श्रीराम यादव और परशुराम यादव द्वारा जबरन दखल कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नागेंद्र राय ने कहा कि थाने में आवेदन देने के बाद भी पुलिस रोक नहीं लगा रही है.
वहीं दूसरे पक्ष श्रीराम यादव का कहना है कि स्व राजमंगल राय की पत्नी और पुत्री से जमीन रजिस्ट्रीशुदा बैनामा कराया है. जिसके प्रमाण उनके पास हैं और उसी के बिना पर वे जमीन पर अपना निर्माण करा रहे हैं. वहीं इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने कुछ बताने से इंकार किया. पुलिस ने कहा कि अगर, विवाद नहीं थमता है तो जमीं पर 144 लगाने के कार्रवाई की जायेगी. फिलवक्त, गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुयी है.
Comments are closed.