सीवान : मैरवा की दो बेटियां बिहार के सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप में रेफरी के लिए चयनित

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के मैरवा की राधा कुमारी और धर्मशिला कुमारी का बिहार राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 6 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल स्टेट चैम्पियनशिप में चयन बतौर रेफरी किया गया है.
विदित हो कि राधा एवं धर्मशिला दोनों राष्ट्रीय रेफरी है. सीवान हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि हमारे जिले का नाम रौशन कर रही है हमारे जिले की ये दोनों बेटिया. संजय पाठक ने बताया कि लड़कियों के मैच में इन दोनों ने अपनी काबिलियत साबित कर दिखाया है. जिसके चलते बिहार राज्य हैंडबॉल संघ ने इन दोनों को राज्य स्तर पर सीनियर पुरुष हैंडबॉल स्टेट चैम्पियनशिप में इनकी नियुक्ति बतौर रेफरी किया है. उन्होंने बताया कि इनकी नियुक्ति छपरा के बनियापुर में आयोजित 6 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल स्टेट चैम्पियनशिप में 18 से 20 नवम्बर 2017 के लिए हुआ है.
वहीं इनके चयन पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, मुनिब अंसारी, रमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
Comments are closed.