Abhi Bharat

सीवान : वेस्टर्न यूनियन संचालक लूटकांड में दो अपराधी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक व पिस्टल बरामद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने तीन दिन पहले हुए वेस्टर्न यूनियन संचालक को गोली मारकर लूटपाट मामले का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक बाइक और एक पिस्टल भी बरामद किया है.

बता दें कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली-बरहन गांव के समीप पुल के पास दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी अब्दुल मनान अंसारी नामक एक वेस्टर्न यूनियन संचालक को गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब्दुल मनान की कदम मोड़ पर वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रान्सफर की दुकान है. घटना के बाद से घायल अब्दुल मनान के फर्द बयान पर मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिजित कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गये थे.

गुरूवार को सीवान के एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस लूट कांड में दो आरोपियों की गिरफ़्तारी मुफस्सिल थाना पुलिस ने की है. साथ ही लूट काण्ड में प्रयुक्त अपाची बाइक और एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. पकडे गये अपराधियों में एक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिन्दुसार निवासी विकास कुमार और दूसरा सराय ओपी क्षेत्र का हजरत मियां बताये जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.