सीवान : अमृतसर रेल हादसे के मृत्तको को कैंडल जलाकर दी गयी श्रद्धांजलि

राहुल कुमार सोनी
https://youtu.be/UOefODb25GQ
सीवान में मंगलवार को अमृतसर रेल हादसे में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया.
बता दें कि शहर के जेपी चौक से गांधी मैदान तक निकले इस कैंडल मार्च में गैर सरकारी संगठन जन समृध्दि एक पहल के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और दलों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया उर कैंडिल जलाकर मृत्तको को श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर नगर सभापति सिंधु सिंह के पति धनन्जय सिंह, नगर उप सभापति बबलू साह, बजरंग दल संयोजक जन्मेजय कुमार, भाजपा मीडिया प्रभारी आदित्य पाठक, मुकेश सिंह कुशवाहा, जन समृद्धि के अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, जय कपूर शुक्ला, नीरज सिंह, सुभम सिंह, भानू प्रकश, रॉकी राज आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.