सीवान : सामुदायिक प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण संपन्न
चमन श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को जीरादेई सहित दरौली, गुठनी व मैरवा प्रखंडों में छह वर्ष से चौदह वर्ष के बच्चों के बीच नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से बिहार शिक्षा परियोजना जिला इकाई, सीवान द्वारा चयनित सामुदायिक प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. जिसमें मेरे सपनों का विद्यालय फिल्म शो के माध्यम से विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव और प्रधानाध्यापक सहित अन्य तीन सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया.
जीरादेई प्रखंड के अंतर्गत बलईपुर संकुल में संचालित प्रशिक्षण की अध्यक्षता संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार ने की. मास्टर ट्रेनर अजय कुमार व अशोक प्रभाकर ने प्रशिक्षण के क्रम में शिक्षा के प्रति समुदायिक प्रतिनिधियों के अधिकार व कर्तव्यों व विद्यालय विकास योजना के संदर्भ में विस्तार से समीक्षात्मक चर्चा की. अंततः निष्कर्ष निकल कर आया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के पारस्परिक सहयोग से ही विद्यालय व बच्चों का स्वर्णिम व उत्तरोत्तर विकास संभव है. विभिन्न प्रखंडों में प्रशिक्षकों द्वारा सामुदायिक प्रतिनिधियों को प्रारंभिक शिक्षा के प्रति अभिवंचित वर्ग एवं महिलाओं को संवेदनशील और सशक्त बनाने, शिक्षा कानून अधिकार को अवगत कराने, शत-प्रतिशत नामांकन, शत-प्रतिशत ठहराव, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूकता, विद्यालय की स्वच्छता, आपदा व बचाव, विद्यालय विकास योजना का निर्माण कराने, विद्यालय शिक्षा समिति और ग्राम पंचायत को शिक्षा संबंधी अधिकार के दायित्व व कर्त्तव्य से अवगत कराने, ग्राम पंचायत विद्यालय शिक्षा समिति समुदाय एवं विद्यालय के अंतर संबंधों को विकसित करने सहित अन्य प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान किरण देवी, सीमा देवी व प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि पूर्व में वे अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति अनभिज्ञ थे. वहीं हुसनाज खातून, सबीता देवी व मीना देवी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए. प्रशिक्षण में विद्यालय विकास योजना प्रपत्र भरवाया गया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में हरेराम कुमार यादव, स्वामीनाथ राम, चंद्रप्रकाश मिश्र, कुमारी बिंदु राय, दिलीप राम, शंभू प्रसाद, सत्येन्द्र राम आदि ने मुख्य भूमिका निभाई.
Comments are closed.