सीवान : सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षण सम्पन्न
चमन श्रीवास्तव
सीवान में शिक्षा विभाग ने जिले के सभी 2134 प्रारंभिक विद्यालयों के अवलोकन के लिए डिजिटलाइजेशन का मूड बना लिया है. इस बावत दो दिनों तक चलने वाली ऑनलाइन मॉनिटरिंग से संबंधित प्रशिक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गई.
बता दें कि डीईओ चंद्र शेखर राय के निर्देशन में बतौर प्रशिक्षक एमआईएस प्रभारी सर्वशिक्षा अभियान के विक्रांत कुमार व सलेमपुर सीआरसीसी राधेश्याम यादव ने बिहार इजी स्कूल ट्रैकिंग (बेस्ट) नामक मोबाइल ऐप पर सूचनाओं को कैसे अपलोड किया जाए व स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग कैसे हो. इस संदर्भ में विभिन्न गतिविधियों पर समीक्षात्मक चर्चा की गई. डीईओ ने बताया कि इससे कागजी लोड का अंत होगा व स्कूलों की जांच में पारदर्शिता आयेगी. इससे घर या कार्यालय में बैठकर जांच नहीं किया जा सकता है.
गौरतलब है कि शहर के सर्व शिक्षा अभियान के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला सिद्धि का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के सभी प्रखंड के बीईओ, बीआरपी, सीआरसीसी, लेखापाल व डाटा एंट्री ऑपरेटर ने हिस्सा लिया.
Comments are closed.