Abhi Bharat

सीवान : ट्रैफिक पुलिस ने पहले की डॉक्टर की पिटाई फिर मांगी माफी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान द्वारा एक सरकारी चिकित्सक की पिटाई कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि जवान ने पीटे जाने वाले का परिचय जानने के बाद माफी मांग लिया. यह सब वाक्या दिन दहाड़े बीच सड़क और फिर सदर अस्पताल में हुआ.

मिली जानकारी के मुताबिक, सीवान सदर अस्पताल रोड स्थित बड़हरिया बस स्टैंड के समीप गुरुवार को अपराह्न करीब 12:30 बजे सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ अहमद अली बाइक से अस्पताल आ रहे थे. इसी दुरण ट्रैफिक जाम होने पर जब वे कतार में थे तो ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही संतोष कुमार ने आकर डॉ अहमद अली पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया और उनके कंधे व हाथ पर लगातार कई बार प्लास्टिक के डंडे से प्रहार किया. पुलिस के डंडे से मार खाकर चोटिल डॉ अहमद अली सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया गया.

उपचार के बाद जब वे मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने थाना जाने को हुए तो कुछ लोगों ने ट्रैफिक सिपाही संतोष को जाकर इसकी सूचना दे डाली. जिसके बाद सिपाही अपने कुछ सहकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंच डॉक्टर से माफी मांगने लगा. सिपाही के द्वारा बार बार माफी मांगे जाने के बाद डॉ अहमद अली ने उसे माफ कर दिया और फिर किसी पर बिना कारण डंडा चलाने की मनाही करते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बातें कही.

You might also like

Comments are closed.