सीवान : जीरादेई पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव से तीतिर स्तूप विकास समिति ने की तीतिर स्तूप महोत्सव कराने की मांग
पीयूष कुमार
सीवान के जीरादेई में शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह को तीतिर स्तूप विकास समिति के सदस्य व पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने विजयीपुर मोड़ पर मांग पत्र देकर निवेदन किया कि तीतिरा टोले बंगरा गांव में स्थित तीतिर स्तूप पर बिहार सरकार के द्वारा महोत्सव मनाया जाए.
उन्होंने बताया कि इस स्तूप का सम्बंध भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित है तथा इस स्थल पर भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा परीक्षण उत्खनन भी कराया जा चुका है. जिसमें प्राचीन पुरातात्विक महत्व के विभिन्न चीजें मिली है. उन्होंने पर्यटन स्थल में शामिल करते हुए बुद्ध सर्किट से जोड़ने का मांग की.
वहीं अनुदानित विद्यालय जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के शिक्षकों ने भी मांग पत्र सौपते हुए निवेदन किया कि बिहार में संचालित अनुदानित विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों को मानदेय देने की व्यवस्था की जाए. शिक्षकों ने बताया कि इन विद्यालयों में मानक के अनुरूप शिक्षक, भूमि व भवन व छात्र है जो सरकार के हर शर्त को पूरा कर रहे हैं. इसके साथ ही उनको प्राचीन कुसीनारा का अध्ययन एक पुस्तक भी भेंट किया गया.
Comments are closed.