सीवान : लूट की सामानों व रूपये के साथ तीन लूटेरे गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में लगातार घट रही अपराधिक घटनाओं के बीच पुलिस ने तीन लुटेरो को चाकू और दो हजार से ज्यादा रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है.
बुधवार को इस सम्बन्ध में प्रेस वार्त्ता कर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस कांड के शिकायतकर्ता बसंतपुर निवासी रंजन कुमार सिंह को चाकु मार कर घायल कर दिया गया था और उससे पांच हजार रूपये छीन ली गयी थी. वहीं इनके चाचा ब्रजेश कुमार सिंह को भी चाकु मारकर दो मोबाईल और आठ हजार रूपए लूट लिया गया था. इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू महाराजगंज एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात की नेतृत्व में बसंतपुर और लकड़ीनवीगंज में छापेमारी कर विशाल कुमार, मन्नू सिंह व लालू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि तीनो के पास से लूट में प्रयोग की मोटरसाइकिल,चाकू,दाब और लूटे गए रुपयों में से दो हजार तीन सौ नब्बे रूपए व एक लैपटॉप और एक मोबाईल भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि तीनो हिस्ट्रीशिटर हैं. जिनके खिलाफ बसंतपुर व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में चोरी, छिनौती और लूट के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ़्तारी के बाद तीनो ने छपरा जिले के मशरख थाना क्षेत्र में भी अपराधी किये जाने की बात स्वीकारी है.
Comments are closed.