सीवान : दुष्कर्म और हत्या के मुख्य आरोपी के पुलिस कस्टडी से फरार मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
राहुल कुमार सोनी
सीवान पुलिस का लापरवाह चेहरा एक बार फिर सामने आया है. चार साल की मासूम बच्ची के साथ समूहिक दुष्कर्म की घटना का मुख्य आरोपी धनु पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. वहीं मामले में एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.
बता दें कि पिछले दो दिन पहले बड़हरिया थाना इलाके के इजमालि गांव में एक शादी के दौरान रात में गांव के ही कुछ मनचलों द्वारा मौका का फायदा उठाकर एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर सिर्फ उसके साथ मुंह काला ही नहीं किया गया बल्कि अपनी गलती छुपाने को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद उस बच्ची को खेत में जमीन के अंदर गाड़ दिया गया था. हालांकि उसके बाद उसके शव को बरामद किया गया और फिर इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त धनु सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि धनु को पुलिस शनिवार की शाम जब कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी उसी दौरान धनु पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
यह सीवान पुलिस के लिए कोई नई बात नही है.पहले भी कैदी कैदी से फरार हो चुके है. अब तो सवाल यह उठता है कि आखिरकार मुख्य आरोपी धनु कस्टडी से कैसे फरार हो गया, कहीं ऐसा तो नहीं कि जो पुलिस वाले उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रहे थे उन से मिलीभगत कर और आसानी से धनु फरार हो गया ? हालांकि इस पूरे मामले के बाद सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. अब देखना होगा फरार धनु को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है. ताकि चार वर्षीय मासूम की बच्ची के परिवार वालों को न्याय मिल सके.
Comments are closed.