सीवान : शराब के साथ टेम्पू में सवार तीन लोग गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को एक ऑटो से शराब लेकर जा रहे तीन लोग पुलिस की पकड़ में आ गयें. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिआएं पुल के पास घटी. जिसके बाद से पुलिस ने शराब और टेम्पू समेत तीनो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस को इलाके में शराब की तस्करी और बिक्री किये जाने की सुचना मिली थी जिसके बाद थानाध्यक्ष अभिजित कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इलाके में वाहन जाँच शुरू की. वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने एक टेम्पू से शराब पीए हुए तीन लोगों को पकड़ा. वहीं टेम्पू से आधा दर्जन शराब की बोतले बरामद हुयी. पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया और बरामद शराब व टेम्पू को जब्त कर थाना लायी.
गिरफ्तार तीनो लोगो की पहचान थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव निवासी शिव सागर राम के पुत्र अनिल राम व भोजराम के पुत्र छोटेलाल राम और जिआएं गांव निवासी मजिस्टर चौधरी के पुत्र भीम कुमार इ रूप में हुयी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार ने बताया कि तीनो को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा जाएगा.
Comments are closed.