सीवान : गेंहू के डंठल में लगी आग से तीन झोपड़ियां जलकर राख
ज्योति कुमार सिंह
सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के दूदहा व अमवारी के बीच दोपहर चवर में आग लग गई. जिससे तीन झोपड़ियां जलकर राख हो गयी.
बताया जाता है कि आग कंपाइन के द्वारा गेहूं की कटाई के बाद गेहूं बची डंठल में किसी व्यक्ति के द्वारा गेहूं के खेत साफ करने के लिए आग लगा दी गई. जिस कारण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते धू-धू करके पूरे चावर में फैल गई. वहीं आग देखकर ग्रामीणों द्वारा दमकल विभाग को फोन किया गया. तब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वही कुछ घंटों बाद दमकल गाड़ी पहुंचने ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने की कोशिश की जा रही थी तब तक तीन झोपड़ी जलकर खाक हो गई व खेत में रखें गेहूं के बोझे भी जल गये.
ग्रामीणों ने आनन फानन में चार पंपिंग सेट के मदद से पानी चला कर आग पर पानी के छिड़काव कर काबू पाने की कोशिश की. वही दमकल गाड़ी छोटे होने के कारण कोई काम की साबित नहीं हो पा रही थी. वही आग इतनी तेज थी कि सीवान रघुनाथपुर मुख्य मार्ग कई घंटों के लिए बाधित हो गई. दोनों तरफ से आवागमन बंद हो गया. सीओ देवनारायण झा ने बताया कि आग से हुई नुकसान की जांच पड़ताल के बाद सरकारी सहयोग दी जाएगी.
Comments are closed.