सीवान : तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का हुआ शुभारंभ
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 का शुभारम्भ हुआ. स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में बिहार डीएवी के सभी प्रक्षेत्रों से आए डीएवी पब्लिक स्कूलों के लगभग दो हजार बच्चों के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने किया. इस अवसर पर शांति के प्रतीक कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गयें. समारोह में स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन रंगारंग प्रस्तुतियां दीं.
Read Also :
उद्धाटन सत्र के तुरंत बाद खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई. जिनमे बालकों की 1500 मीटर दौड़ में एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा सीतामढ़ी के सुधीर कुमार ने प्रथम, डीएवी विक्रमगंज के मुन्ना राज ने द्वितीय और डीएवी सीआरआरसी गया के आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं 1500 मीटर की बालिकाओं की दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल दरभंगा की सोनम और सुष्मिता यादव ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल विक्रमगंज की श्रुति सौम्या तीसरे स्थान पर रहीं.
विदित हो कि इस तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स जोनल मीट 2017 मेजबानी डीएवी पब्लिक स्कूल सीवान कर रहा है. उद्घाटन समारोह में डीएवी मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा, भागलपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक केके सिन्हा, बेगूसराय प्रक्षेत्र की सुश्री अंजली व मेजबान स्कूल के प्राचार्य और इस आयोजन के संयोजक विजय कुमार पाठक, डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह, समस्तीपुर के रामकुमार, मोकामा के शशिशेखर सिंह, झंझारपुर के सुदर्शन प्रसाद, डुमरा के वीरेंद्र कुमार, पुपरी के प्रशांत गिरी, थावे के अश्विनी कुमार सिंह, महराजगंज के एसी झा, दरभंगा की सविता, रूनीसैदपुर की पूनम शर्मा, छपरा के आलोक कुमार सहित दो दर्जन से अधिक स्कूलो के प्राचार्य मौजूद रहें.
Comments are closed.