सीवान : रंग यात्रा के साथ तीन दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव संपन्न
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में आयोजित तीन दिवसीय डॉ राजेन्द्र प्रसाद अखिल भारतीय नृत्य एवं नाट्य महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन सोमवार को रंग यात्रा निकली गयी. इस रंग यात्रा में आठ राज्यों से आये प्रतिभागी कलाकारों ने शिरकत किया.
बता दें कि रंग यात्रा आयोजन स्थल टाउन हॉल से शुरू होकर जेपी चौक, बाबुनिया मोड़ होते हुए शहर स्थित राजेन्द्र उद्यान में जाकर सम्पन्न हुआ. जहाँ स्थित देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं उद्यान में ही कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. जबकि रंग यात्रा की वापसी के दौरान जेपी चौक पर पहुँचते ही कार्यक्रम के संरक्षक मंसूर आलम ने स्वतंन्त्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रंग यात्रा के दौरान कलाकारों ने नृत्य एवं झांकी के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर शहरवासियों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया. जिसमें असम से आये कलाकारों ने असम का प्रसिद्ध लोक नृत्य ‘बिहू’, छतीसगढ़ से आये कलाकारों ने लोकनृत्य ‘सुआ, कर्मा व देवी गीत’ प्रस्तुत कर लोगों की वाह-वाही बटोरी.
इस दौरान कला निकेतन के अध्यक्ष डॉ संतोष श्रीवास्तव, सचिव विजय शंकर पांडेय, निदेशक विजय श्रीवास्तव,संगठन सचिव इंतजार हुसैन, अनिल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, ऋषि राज, धनंजय यति, जितेंद्र यादव, निरंजन कुमार, चन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, निशा प्रभाकर, सोना खान, लालबाबु प्रसाद, गुलाम हैदर, प्रदीप कुमार रोज, राजन श्रीवास्तव व बब्लू सहित सैकड़ों कला-प्रेमी व दर्शक मौजूद रहें.
Comments are closed.