सीवान : कपड़ा व्यवसायी शमसुद्दीन उर्फ लड्डन हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी शमसुद्दीन उर्फ लड्डन हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रविवार को सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शमसुद्दीन उर्फ लड्डन की हत्या मामले में उसके परिजनों द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी कृष्ण मुरारी, बबलू चौधरी और मुंशी श्रीवास्तव के साथ-साथ भाजपा नेता सैयद माज अर्फी के नाम शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कृष्ण मुरारी, बबलू चौधरी और मुंशी श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया जबकि माज अर्फी फरार बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि 2 अगस्त की रात नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहरा टोली निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई शमसुद्दीन की पुस्तक हत्या कर दी गई थी जब वह रात्रि में घर से खाना खाकर टहलने के लिए गया था. अपराधियों ने मोहल्ले में ही उसके अन्य घर में गोली मार उसकी हत्या कर शव को रूम में बंद कर दिया था. एसपी ने बताया कि लड्डन जमीन के कारोबार से भी जुड़ा था लिहाजा प्रथम दृष्टया हत्या का कारण जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. फ़िलवक्त, पुलिस फरार भाजपा नेता माज अर्फी की तलाश में जुट गई है .
Comments are closed.