Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में चोरो ने बैंककर्मी के घर को बनाया निशाना, घर वालों को बंधक बनाकर लाखों रूपये की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ

शाहिल कुमार

https://youtu.be/mUODA7k0akI

सीवान के महाराजगंज मुख्यालय से सटे थाना क्षेत्र के सिहौता बंगरा गाँव में बुधवार की रात्रि में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस भीषण चोरी में लाखों रूपये की समान को चोर लेकर चलते बने.

बताया जाता है कि करीब दर्जनों की संख्या में पहुँचे चोरो ने बंगरा गाँव निवासी कौशलेन्द्र उर्फ पप्पु उपाध्याय (पिता स्व काशी उपाध्याय) के घर के पीछे से खिड़की के ग्रिल को तोड़कर खिड़की के रास्ते प्रवेश कर घर के सभी सदस्यों के कमरों में बारी बारी से बंधक बनाकर लाखों रूपये की सम्पत्ति की लुट की घटना को अंजाम दे मुख्य दरवाजे से निकल पड़े.

पीड़ित बैककर्मी पप्पु उपाध्याय ने बताया कि हर दिन की भाति बुधवार की रात्रि करीब नौ बजे खाना खाने के बाद सभी परिवारीक सदस्य अपने अपने कमरों में सोने चलें गए तभी अचानक मध्य रात्रि में करीब 1 बजे के आसपास खिड़की के रास्ते घुस दर्जनों की संख्या में चोरो ने घर के अंदर बारी बारी से प्रवेश कर गए. प्रवेश करते ही चोरो ने घर के सभी सदस्यों के कमरों को बाहर से लगे किली को बंद कर दिया ताकि घर वाले बाहर न निकले. उसके बाद घर में रखें सभी समान को लुटने लगें. जिसमें अलमारी में रखे गहना 20 सुटकैश पेटी कपड़ा बर्तन आदि अन्य किमती समान तकरीबन दस लाख रुपए की सम्पत्ति को चोरो ने लेकर निकल पड़े. चोरो के द्वारा लुटे हुए चीजो में कुछ समान घटनास्थल से सौ कदम की दुरी पर खेतों फेंका हुए देखा गया. चोरो के जाने की आहट सुन परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया शोर की आवाज सुन आस पड़ोस के लोगों की भीड़ एकत्रित हुयी. घर के सदस्यों को कमरे में बंद लोगों को पड़ोसियों ने दरवाजे खोल निकाला.

वही गृहस्वामी ने घटना की पुरी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी परंतु कई घंटों के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुँचने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

You might also like

Comments are closed.