सीवान : पचरुखी के नारायणपुर मठिया गांव में नगदी समेत लाखों की चोरी

राहुल रंजन
सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मठिया गांव में बुधवार की रात चोरों ने जमकर चोरी की. इस दौरान गृह स्वामी व घर के अन्य सदस्य सोते रहे और चोर चोरी की घटना को अंजाम दे गए.
घरवालों को चोरी की वारदात के बारे में जब पता चला तब ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए चोरों का पीछा किया मगर चोर शातिराना ढंग से चकमा दे गए और जुड़ीहता गांव के समीप हाईवे के पूरब चोरी किये गए सामान को आपस में बांट लिया। गुरुवार की सुबह खेतों की ओर शौच करने निकले लोगों ने टूटे बक्से, कपड़े आदि देखे.
सूत्रों से प्राप्त ख़बर के मुताबिक बुधवार की रात नारायणपुर मठिया गांव निवासी बलिराम यादव और चेखुर चौधरी के घर के पीछे से चोर बांस के सहारे छत पर चढ़ गए और आंगन में उतर आए और आराम से चोरी की. इस बीच करीब तीस हजार नगदी, जेवरात समेत कुल डेढ़ लाख के सामान पर हाथ साफ कर गए. वहीं समाचार प्रेषण तक पचरुखी थाना को इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
Comments are closed.