सीवान : प्रसिद्ध चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की तस्वीर

मोनू गुप्ता
सीवान में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शातिर चोरों ने बुधवार की रात शहर के प्रसिद्ध चित्रकार रजनीश कुमार मौर्य के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरों ने पड़ोस के भी एक घर में घुसकर छः मोबाइल और नकद 16 हजार रुपये समेत कई कीमती सामानों पर हाथ साफ कर लिया.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा पोखरा निवासी रजनीश कुमार मौर्य के घर बुधवार की रात जब सभी लोग खाना खाकर सो गए, तब देर रात चोरों ने उनके घर में घुसकर एक पेंट में रखें 12,000 नगद रुपए ₹ और महत्वपूर्ण कागजात के साथ-साथ रजनीश कुमार के लैपटॉप और उनके और उनके भाई के मोबाइल की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली. वहीं चोरों ने घर से कुछ दूरी पर रजनीश कुमार की पेंट को फेंक दिया था.

उधर चोरी की बाबत मोहल्ले में सूचना देने पर जानकारी मिली की चोरों ने पड़ोस के शिवनाथ प्रसाद के घर में घुसकर छः मोबाइल और नकद 16 हजार रुपयों की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने बगल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच पड़ताल की. जिसमें चोर तो नजर आए लेकिन उनका चेहरा साफ नजर नहीं आया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि रजनीश कुमार शहर में आराध्या चित्रकला के नाम से अपनी संस्थान चलाते हैं. शहर भर की दीवारों से लेकर कचहरी दुर्गा मंदिर और सीवान जंक्शन पर उनके द्वारा बनाई गई मधुबनी पेंटिंग्स बनाई गई है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुरस्कृत भी हो चुके हैं.
Comments are closed.