सीवान : पत्रकार के मकान समेत चार घरों में भीषण चोरी, भाग रहे चोरों में से एक को लोगों ने पकड़ा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एकबार फिर चोरों ने उत्पात मचाया है. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले की है. जहाँ शातिर चोरों ने एक साथ दो घरों को निशाना बनाते हुए मकान मालिक व किरायदारों समेत कुल चार घरों की संपत्तियों पर हाथ साफ़ कर लिया. हालाकि चोरी की इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोरों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया है.
बताया जाता है कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ला निवासी रंजीत सिंह के घर में किराए पर रहने वाले व्यवसायी अमरेन्द्र किशोर सिंह, अधिवक्ता विद्याभूषण सिंह और शैलेन्द्र कुमार के घर में शनिवार की रात चोरों ने घुसकर जेवरात और नकदी समेत सभी कीमती सामानों की चोरी कर ली. वहीं मोहल्ले के ही स्व चंद्रकेतु सिंह अधिवक्ता के मकान में भी घुसकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि ये सभी लोग होली के अवसर पर अपने अपने पैतृक गांव गए हुए थे. जिसकी भनक चोरो को लग गयी और चोरों ने शनिवार की रात दोनों मकानों को निशाना बनाते हुए चार घरों में चोरी कर ली. इधर, थाना क्षेत्र के मालवीय नगर मोहल्ले में भी चोरो ने प्रवीण कुमार के मकान को निशाना बनाते हुए करीब दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली.उसके बाद चोर बगल के मकान को निशाना बनाने की फिराक में थे लेकिन अगल बगल के लोगो ने उन्हें देख लिया और हो हल्ला किये जाने पर चोर वहां से भागने लगे. जिस दौरान लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह महादेवा ओपी पुलिस ने घटना स्थलों पर पहुँच जांच पड़ताल की. साथ ही लोगों द्वारा पकडे गये चोर को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस पकडे गये चोर से पूछ ताछ में जुटी हुयी है. उल्लेखनीय है कि स्व चंद्रकेतु सिंह के मकान में चार वर्ष पहले भी चोरों ने लाखो रुपये के जेवरात और सामानों की चोरी कर ली थी. स्व चंद्रकेतु सिंह के पुत्र देवेन्द्र पराशर एक समाचार चैनल के वरिष्ठ पत्रकार हैं.
Comments are closed.