सीवान : व्यवहार न्यायालय में चोरी
राहुल कुमार
सीवान में चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. शातिर चोर अब कचहरी तक पहुंच गए हैं. बुधवार की रात चोरों ने सीवान व्यवहार न्यायालय के एक अदालत में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह सीवान व्यवहार न्यायालय के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार के किशोर न्याय बोर्ड का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे कचहरी में हड़कंप मच गई. वहीं घटना की सूचना मिलने पर जिला जज ने कोर्ट के अंदर प्रवेश पर रोक लगा दिया.
कोर्ट के एक क्लर्क ने बताया कि मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जिसको लेकर कोर्ट में प्रवेश पर रोक लगाई गई है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या-क्या सामान चोरी हुए हैं. वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोर्ट से कुछ खास मुकदमों के रिकॉर्ड की चोरी हुई है. बहरहाल, कचहरी में हुई इस चोरी ने विधि व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए एक गंभीर चुनौती दी है.
Comments are closed.