सीवान : राज्य शिक्षा-शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की टीम ने किया गणित आधारित प्रशिक्षण का निरीक्षण
चमन श्रीवास्तव
सीवान में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना की टीम ने गुरुवार को शहर के डायट परिसर में संचालित गणित आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल ने प्रशिक्षु साधन सेवियों से बात कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी ली.
बता दें कि निरीक्षण दल के राज्यस्तरीय संभाग प्रभारी भरत भूषण ने प्रशिक्षुओं से प्रतिभाग विषयों में उत्पन्न होने वाली वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं की गुढता़ पर चर्चा करते हुए उसके निष्पादन एवं बोधगम्य बनाने के लिए कई टिप्स दिए. उन्होंने बताया कि गणित की कठिनाई को लेकर जो भय व मिथक है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में उन्होंने प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में बनाए गए विभिन्न अन्य तथ्य का भी गहन अवलोकन किया. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्रशिक्षण एवं निर्माण कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए इसे गुणवत्तापूर्ण बताया. साधनसेवी गोविंद कुमार मनोज कुमार झा रिजवान अहमद एवं शिवजी चौधरी की कार्यशैली की उन्होंने प्रशंसा की.
विदित हो कि यह प्रशिक्षण विगत मंगलवार से चल रहा है. जिसका उद्देश्य प्रतिभाग विषय को रुचिकर बनाने के लिए अभिनव गतिविधियों की जानकारी देनी है. इस बाबत शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत शैक्षणिक मापदंडों के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रयास जारी है. प्रशिक्षण में राज्य के 38 जिलों से दो-दो प्रशिक्षु शिक्षक प्रतिभाग लिए हुए हैं. निरीक्षण के क्रम में 72 प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे.
Comments are closed.