सीवान : सेमर के पेड़ में निकली बजरंगबली की आकृति, देखने के लिए उमड़ी भीड़
मनीष कुमार “मैनेजर”
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय से महज कुछ ही दूर मीना बाजार के बगल में एक पुराने सेमर के पेड़ में शुक्रवार की संध्या बजरंगबली (भगवान हनुमान) की आकृति दिखाई दी. जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि प्राथमिक स्कुल व मीना बाजार के ठीक सामने स्व मंगल साह के खेत में पिछले कई दिनों से गाँव के एक मजदूर कलाम मियां नामक व्यक्ति कार्य कर रहा था. खेत के किनारे पुराना एक सेमर का पेड़ है. शुक्रवार की संध्या मजदूर की नजर जैसे ही पेड़ पर गई उनको उस पेड़ से हनुमान रूपी आकृति पेड़ से उभरी हुई दिखाई दी. इसके बाद मजदूर ने अपने आस पास के लोगो को बताया. लोगो ने पेड़ के पास जाकर देखा तो बजरंगबली की आकृति दिखी. जिसके बाद यह खबर जंगल मे आग की तरह फ़ैल गई.
वहीं लोगो को मालूम चला कि पेड़ में बजरंगबली की आकृति निकली है उसके बाद उसे देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण इसे चमत्कार समझ कर पेड़ के पास पैसे चढ़ावा शुरू कर दिये. वहीं महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया. लोगो में तरह तरह की चर्चाये होने लगी. बजरंगबली के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. स्थानीय लोगो का कहना है कि इस स्थान पर बजरंगबली का मंंदिर बनना चाहिए.
Comments are closed.