सीवान : चर्चित पप्पू यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी करन यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक सप्ताह पूर्व हुए चर्चित पप्पू यादव हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त करन यादव ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में अपना आत्म-समर्पण कर दिया. जिसके बाद से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया.
बता दें कि गत 12 दिसंबर मंगलवार की शाम सीवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय नगर नयी बस्ती इलाके में 16 वर्षीय किशोर पप्पू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमे मृत्तक पप्पू के परिजनों ने उसके दो दोस्तों रॉबिन और करन को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रॉबिन ने सोमवार को ही मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी की अदालत में अपना सरेंडर कर दिया था. वहीं बढती पुलिस दबिश और कुर्की जब्ती के भय से मामले में फरार चल रहे करन ने भी बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
गौरतलब है कि पप्पू की हत्या के बाद शहर में काफी बवाल हुआ था. उसकी हत्या से नाराज लोगो ने जगह जगह आगजनी, तोड्फोद्म रोड़ेबाजी, मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए जमकर उपद्रव मचाया था. जिसमे नगर थाना और महादेवा ओपी दोनों में अलग अलग दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं और नामजद सहित सैकड़ो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इधर, मंगलवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल के साथ बालचंद हाता निवासी सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया. जिसे हत्या के बाद आरोपियों ने बाइक को बेंच दिया था. बहरहाल, हत्याकांड के दोनों अभियुक्तों के सरेंडर के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लेने के लिए जल्द ही कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा. साथ उन्होंने कहा कि अब हत्या के बाद उपद्रव मचाने वालो की गिरफ़्तारी भी की जायेगी.
Comments are closed.