Abhi Bharat

सीवान : मृत्त कैदी के परिजनों ने जेल पर भी काटा बवाल, हंगामे के बीच सदर अस्पताल से एक कैदी फरार

मोनू गुप्ता

सीवान मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी लाल बहादुर प्रसाद की सीवान सदर अस्पताल में मौत के बाद परिजनों का हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा. कैदी लाल बहादुर की मौत से नाराज परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करने के बाद सीवान मंडल कारा पहुंच वहां भी हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के चलते ही कैदी की मौत हुई है.

बता दें कि दो दिनों पूर्व गौतम नगर तरवारा थाना पुलिस ने गौर गांव निवासी लाल बहादुर प्रसाद और उसको दो बेटों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. परिजनों का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद से ही तीनों की पुलिस ने जमकर पिटाई की थी. जिसके बाद लाल बहादुर की जेल में तबीयत खराब हो गई. हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन वहां भी जेल के सिपाहियों ने उसकी जमकर पिटाई की. जिससे मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई. वहीं कैदी की मौत की खबर सुनने के बाद बुधवार को परिजन आपे से बाहर हो गए और सदर अस्पताल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में तैनात सैप के दो जवानों की जमकर पिटाई भी की. वहीं सीवान-बड़हरिया रोड को भी जाम कर दिया. बाद में वहां पुलिस बल और अनुमंडल पदाधिकारी के पहुंचने पर परिजन वहां से निकल मंडल कारा पहुंच गए और मंडल कारा पर भी हंगामा करना शुरू कर दिया, जिन्हें पुलिस ने जैसे तैसे वहां से हटाया.

वहीं इस हंगामे के बीच सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती एक अन्य कैदी फरार हो गया. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी. बहरहाल, अस्पताल में पुलिस की पिटाई से कैदी की मौत और एक कैदी के फरार हो जाने के बाद से सीवान जेल प्रशासन और पुलिस की कार्य-कलापों पर सवालिया निशान लग गए हैं.

You might also like

Comments are closed.