सीवान : राजद के बंद का रहा व्यापक असर, दिन भर सड़कों पर डटे रहें बंद समर्थक
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को बालू व्यवसायियों के समर्थन में राष्ट्रीय जनता दल के बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. बंद समर्थक राजद कार्यकर्त्ता अहले सुबह से ही सड़को पर जगह जगह नाकाबंदी करते हुए बाजार और दुकानों को खुलने नहीं दिया. हाथो में पार्टी झंडा और बैनर लिए राजद कार्यकर्त्ता दिन भर शहर की सड़क पर गुटबाजी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहें.
बता दें कि बिहार बंद के समर्थन में अहले सुबह से ही राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, वरीय राजद नेता व पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, इन्द्रदेव प्रसाद, राजद नेत्री लीलावती गिरी व कृष्णा देवी के नेतृत्व में राजद कार्यकर्त्ताओं ने पुरे शहर में चक्का जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. राजद कार्यकर्त्ताओं ने शहर के जेपी चौक पर दोनों तरफ से जहाँ बड़े बड़े ट्रकों की सहायता से रोड ब्लाक का दिया वहीं बबुनिया मोड़ पर लोहे की बड़ी बड़ी और मोटी पाईपों के सहारे रोड जाम कर दिया. वहीं राजद कार्यकर्त्ताओं ने जमकर हुल्लड़बाजी भी की. मकदुम सराय मोड़ पर बंद समर्थकों ने गाडी के टायर जलाकर सड़क मार्ग को अवरुद्ध किये रखा. राजद कार्यकर्त्ताओं के के प्रदर्शन को देखते हुयी शहर के प्रमुख बाजारों के दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखी. हालाकि अंदरूनी इलाकों में कुछेक दुकानों खुली भी दिखी. वहीं इस बात की चर्चा भी रही कि शहर में जो दुकाने खुली हैं वे राजद कार्यकत्ताओं अथवा पार्टी से जुड़े लोगों की हैं.
इस दौरान आम लोगों और खासकर मरीजो व स्कूली बच्चो को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई जगह गाड़ियों के अभाव और उनके परिचालन पर रोक की वजह से बीमार और मरीजो को उनके परिजनों अपने हाथ से टांग कर और कंधो पर उठा कार अस्पताल पहुँचाया. वहीं परीक्षा की वजह से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी स्कुल बस से उतर कर पैदल चलकर ही स्कूल जाना पड़ा. इन सब के बीच शहर में हर चौक चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मी महज मूक दर्शक बन खड़े नजर आयें.
Comments are closed.