सीवान : महराजगंज में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुनियादी केंद्र ने वृद्धजनों को किया सम्मानित
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित बुनियादी केंद्र के द्वारा वृद्धजनों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बुनियादी केंद्र में समाज के वृद्धजनों दिव्यांगों एवं विधवाओं को शाॅल देकर सम्मानित किया गया.
बुनियादी केंद्र के जिला प्रबंधक बाला कुमारी ने 75 वर्ष से लेकर 90 साल तक की कई वृद्धजनों दिव्यागों व विधवाओं को सम्मानित किए. जिला प्रबंधक के द्वारा सम्मानित लोगों में समदल खातून, बैजु भगत, खेदन यादव, धर्मनाथ साह, हाफीमउल्लाह अंसारी, शिला कुंवर, शिवकमारी देवी, भुलझरी देवी, रामझरी देवी आदि शामिल थे. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बुनियादी केंद्र की स्थापना के पीछे बिहार सरकार की यह सोच है की समाज के तीन ऐसे वर्ग वृद्धजनों दिव्यांगजनों और विधवाएं जो विभिन्न कारणों से जीवन में अपने आप को पिछड़ेपन व उपेक्षित महसूस करने लगते है उनकी मदद एवं आवश्यक देखभाल कर उन्हें सम्मान तौर पर आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने का अवसर मिले. वही इस बुनियादी केंद्र पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है जिसमें डाॅक्टर से लेकर फिजियोथेरपी तक की व्यवस्था से लैस है.
बताते चले की समाज कल्याण विभाग व विश्व बैंक के संयुक्त प्रयास से पुरे बिहार मे 101 बुनियादी केंद्रों है. जो 2016 से पुरे बिहार मे काम कर रहा है. सीवान जिला मे मात्र एक बुनियादी केंद्र है जो महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल मे स्थित है. जिसे अपना भवन भी नहीं है.
Comments are closed.