सीवान : महाराजगंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ते व बदलते बिहार की उपलब्धियों को दर्शाया गया
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज प्रखंड व शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर जदयू ने सोमवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की किए गए उपलब्धियों को बताया. जिसमें क्षेत्र के अकाशीमोड सिहौता बाजार नया बाजार शहीद फुलेना स्मारक स्थानो पर कार्यक्रम का आयोजन किया.
पुखराज फाउंडेशन एवं सोशल अवेयरनेस पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए बढ़ते बिहार की गाथा दिखाने की मुहिम को दर्शाया. जनता दल यूनाइटेड के तरफ आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन बिहार की नीतीश कुमार के सरकार के द्वारा किए गए विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बढ़ते बिहार के बारे में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों तक पहुँचाने व दिखाने का प्रयास किया.
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शराबबंदी, दहेजप्रथा और बाल विवाह के खिलाफ चलाए गए सरकारी प्रयासों को दिखाते हुए राज्य की जनता की खुशहाली को बताने का प्रयास किया. वही लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए दिखाया जिसमें बच्चियों को केजी लेकर पीजी तक पढ़ाई मुफ्त महिलाओं को 35% का आरक्षण, मैट्रीक स्कालरसिप, रोजगार ऋण योजना,तलाक सुदा महिलाओं को लिए सहायता योजना जैसी संचालित दर्जनों योजनाओं को बताने हुए लोगों जागरूक करने का प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया.
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में टिमलीडर प्रेम कुमार सुभाष चंद्रा, दिपा कुमारी, ज्योती कुमारी, सचिन, कौशल, दिलीप, शिव कुमार, आदी कलाकार शामिल थे. वहीं मौके पर छात्र जदयू प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार, सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार प्रदमाकर, बृजमोहन प्रसाद, सरोज तिवारी, दिपक कुमार, मो फेकु, चुनचुन कुमार, प्रमोद तिवारी, धनवीर सिंह, निरज सिंह, मुन्ना कुमार व दुर्गेश कुमार आदि के साथ काफी संख्या लोगों की भीड़ उपस्थिति थी.
Comments are closed.