सीवान : स्कूली छात्राओं से छेड़खानी को लेकर दो गांवो में तनाव
डीके सिंह राठौर
सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा गाँव में रविवार को स्कूली छात्राओं के साथ कूछ सिरफीरे लडको द्वारा छेडखानी का मामला इतना तूल पकड़ लिया कि जहां तीन मोटरसाइकिले क्षतिग्रस्त हो गयी वहीं कई लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि बसंतपुर एवं लकडी नवीगंज थाना के सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई के पास कुछ मनचलो द्वारा स्कूल जाने-आने के समय छात्राओं से छेडखानी किया जाता था. जिसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने गार्जीयन से किया गया. गार्जीयन द्वारा मनचलो के गार्जीयनो से शिकायत की गई. लेकिन छेडखानी बदस्तूर जारी रही. रविवार को सूर्यपुरा के कुछ लोगों ने नवीगंज थाना पहुँच कर इसकी शिकायत किया जिससे मदारपुर के मनचलो ने सूर्यपुरा के राहगीरो के साथ ज्यातादगी करते हुए मारपीट किया गया और दोनों गाँवो में तनाव कायम के साथ मारपीट भी होने लगी. जिसके बाद सूर्यपुरा के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर एनएच101 को जाम कर दिया. जिसमे सैकड़ों की संख्या मे लोग थे. वही 500 गज हटकर मदारपुर वाले भी एनएच पर जमे थे.
सड़क जाम के घटो बाद बसंतपुर, नवीगंज पुलिस पहुँची लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही. एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार नवीगंज ओपी प्रभारी रवीन्द्र पाल घटना स्थल पर पहुँच कर लोगों को समझाते हुए जाम हटवाया.
Comments are closed.