Abhi Bharat

सीवान : बिजली की तार टूट कर गिरने से दस बिगहा गेंहू की फसल जलकर राख

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के बड़रम हनुमान मंदिर से लगभग 500 मीटर पश्चिम चंवर में बिजली के शार्ट-सर्किट से शनिवार की दोपहर एक बजे आग लगने से खेतों में लगी गेंहू की दस बिगहा से अधिक की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

बताया जाता है कि किसानों द्वारा लगाए गेंहू की फसल के बीचों बीच बिजली का तार वर्षो से गुजरा हुआ है. शानिव्वार को अचानक दो पंछी आपस में लड़ते हुए तार से टकरा गए और अचानक तार टूट कर गेंहू की खेत में गिर गया. जिस कारण गेहूं की फसल में अग लगी गई. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने हुसैनगंज सीओ राकेश रंजन को दिया. जिसके बाद राकेश रंजन ने फायर ब्रिगेड सीवान को सूचना देकर दमकल मंगवाया तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा लिए थे. लेकिन, आगलगी में रामजी साह का एक बिगहा, भरत भगत का 10 कट्ठा, रामचीझ साह की दो बिगहा, राम गुलाम साह की एक बीघा, शिव कुमार साह का 12 कट्ठा, भोला पंडित का 15 कट्ठा, बैजनाथ मांझी का आठ कट्ठा, विश्वनाथ मांझी का आठ कट्ठा, प्रभूनाथ कर्माकर की 10 कट्ठा, पवन कुमार साह का पांच कट्ठा, राम दास साह का 17 कट्ठा गेंहू और पास में मनन पटेल की पांच कट्ठा में लगी रहर जल कर राख हो गयी.

मामले में सीओ राकेश रंजन ने कहा कि जांच कर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. घटना स्थल पर हुसैनगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआई राकेश कुमार सिंह आदि अधिकारियों ने जायजा लिया. उपस्थित लोगो ने दमकल की मांग की. बडरम के मुखिया रसबिन्दर मांझी, अनूप ठाकुर, पवन कुमार, गिरजा भगत, पूर्व मुखिया अनिता देवी, बीडीसी नन्हें पांडेय आदि ने हुसैनगंज मुख्याल में एक स्‍थायी अग्नि-शमन देने की मांग प्रशासन से की.

You might also like

Comments are closed.