Abhi Bharat

सीवान : कांवरियों का जत्था बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

डीके सिंह राठौर

सीवान लकड़ी नबीगंज प्रखंड के गांव तालिमपुर शिव साईं सेवा समिति के सारण कमिश्नरी के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह ने अपने आवास पर आर्थिक सहयोग प्रदान कर प्रखंड लकड़ी नबीगंज बसन्तपुर और गोरियाकोठी के बोल बम कांवरियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना किया.

इस मौके पर शिव साईं सेवा समिति के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वर सिंह ने कहा कि यह पुनीत कार्य वे विगत 18 वर्षों से करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे उनकी आत्मा की शांति और सुकून मिलता है. भगवान शिव में आस्था जताते हुए उन्होंने कहा कि उनके दर्शन और पूजन से शांति समृद्धि और सद्भाव पैदा होता है. इसके अलावा प्रत्येक वर्ष दर्जनों कुंवारियों को आर्थिक सहयोग देकर शादी विवाह भी कराने में काफी शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों के आल्हा में साधु, संतों, गरीब, अनाथ, विकलांग व अल्पसंख्यकों का सेवा ही उनकी परंपरा और मानव धर्म बन कर रह गई है.

इस मौके पर पूजन अर्चन एवं हवन यज्ञ के साथ मंगल आरती कर आ रहे आचार्य नागेंद्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राज किशोर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिंह, बृज मोहन तिवारी, महातम यादव, आचार्य वासुदेव उपाध्याय, सुभाष सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र राम राजपति देवी, बिना यादव, बृज मोहन तिवारी, बृजकिशोर सिंह, पूर्व मुखिया शंभू साह, पूर्व बीडीसी विजय सिंह, वीरेंद्र बैठा, नागेंद्र माझी व बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह आदि का भी कांवरिया बम को रवाना करने में सराहनीय योगदान रहा.

You might also like

Comments are closed.