सीवान : शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाल सीएम और डिप्टी सीएम का जलाया पुतला
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ और नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त बैनर तले शिक्षकों ने मार्च निकाल कर राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. शहर के गांधी मैदान से हाथों में अपनी मांगो और सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर शिक्षकों के हुजूम ने जेपी चौक पहुँच सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशिल कुमार मोदी का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व तीनों संघ के जिला अध्यक्ष मंगल कुमार साह, रजनीश कुमार मिश्र और दीनेश चौधरी ने सयुंक्त रूप से किया.
विदित हो कि नियोजित शिक्षकों के पाँच माह से वेतन नही मिलने से आक्रोशित थे. वहीं संघ के तीनों जिला अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही हैं लेकिन बच्चों को समय से किताब मुहैया नही करा पा रहीं है. नियोजित को पाँच माह से वेतन नही दे पा रहीं है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की महज कल्पना कर रही हैं यह कहा तक उचित है. इस परिस्थिति में कैसे गूणवतापूर्ण शिक्षा की कल्पना की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अक्टूबर माह में पत्र जारी कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया कि अक्टूबर माह का अग्रिम भुगतान करें परंतु आज तक जिला को राशि उपलब्ध नहीं कराई गई. सरकार केवल हवा हवाई बाते क्र नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान कर रही है. सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ ड्रामा नहीं कर रही हैं तो क्या कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कहते हैं नियोजित शिक्षक चिंता नहीं करें वेतन हमारे उपर छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री जी के बयान से नियोजित शिक्षकों को लगा कि अब समय से वेतन भुगतान होगा परंतु निराशा हाथ लगी. नियोजित शिक्षकों को आज तक मुख्यमंत्री के बयान को समझ नहीं पा रहे हैं वहीं सत्ता से बाहर थे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी तो नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने के लिए वकालत कर रहे थे, आज नियोजित शिक्षकों के समय से वेतन नही दे पा रहें हैं.
मौके पर ललन बैठा, राजीव रंजन तिवारी, वसी अहमद गौसी, गौतम कुमार माॅझी, सुरेन्द्र पाण्डेय, गंगा सागर पासवान, श्रीकान्त सिंह, कुमार सौरभ, अजय कुमार, राजीव कुमार सिंह, सागर कुमार सिंह, चंदन दूवे, रविकान्त उपाध्याय, न्युटन सिंह, अली अब्बास, इजहार अहमद, जितेन्द्र यादव, अमरेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार यादव, मोहम्मद रबान हुसैन, कुणाल कुमार सिंह, राजीव गुप्ता, ब्रजकिशोर राय, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, पंकज राय, सर्वानंद राम, मुकेश कुमार सिंह, मोहम्मद आरिफ नवाज, विनय कुमार यादव, राजकिशोर राय, सोहम कुमार, सेराज अहमद, विनोद कुमार शर्मा, जूनैद अली, संजय सोनी, दीपक कुमार, विनय प्रकाश, रीतेश कुमार सिंह, धूरेन्द्र माॅझी, साहेब हुसैन, शशिकांत मिश्रा, रवि रंजन,साबिर अहमद, नलिन कुमार सिंह, मोहम्मद हुसैन, उदय नारायण, नवल किशोर, अमरेन्द्र प्रसाद, मुकेश गुप्ता, नंदकिशोर राय,पंकज कुमार, अमित कुमार शर्मा, मुलारचन्द प्रसाद धुवनारायण सिंह, अरूण कुमार पाठक, माह आलम, अरूण राम, नागेन्द्र नारायण, श्रवण कुमार मुन्ना कुमार, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, राजकुमार दूबे, अभिषेक दूबे, संतोष कुमार सिंह, सकिल अहमद, संजीव कुमार सिंह, जेपी गिरी व देवनाथ प्रसाद आदि शिक्षक मौजूद रहें.
Comments are closed.