Abhi Bharat

सीवान : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने जा रहे लोगों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, तीन की मौत 17 घायल

एन के भोलू / संदीप यति

https://youtu.be/3osXkawKsvQ

सीवान से बड़ी खबर है. जहां सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग के जीरादेई मोड़ के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक मैजिक को एक तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर जड़ दिया, जिससे तीन लोगों की मौके पर गई मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतक और घायल गोपालगंज जिले के रहने वाले बताये जा रहें हैं जो कार्तिक पूर्णिमा पर स्न्नान करने सीवान के दरौली घाट जा रहे थे.

बताया जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के लक्षवार गाँव से 20 लोग नहाने के लिए दरौली घाट पर जा रहे थे. तभी जीरादेई मोड़ के समीप अचानक से तेज रफ्तार में सीवान की ओर से आ रही टैंकर ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. टैंकर की टक्कर से मैजिक में सवार तीन लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी वहीं शेष 17 लोग घायल हो गए, जिनमे तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

घटना के बाद से ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां तीन लोगों की हालत को देखते हुए पटना रेफर किया गया. मृत लोगों में मीरगंज थाने के लक्षवार गाँव निवासी कमल किशोर सिंह (35 वर्ष), जिगना गोपाल निवासी रिंकू देवी (40 वर्ष), और अमला सिंह की पत्नी (34 वर्ष) है.

You might also like

Comments are closed.