सीवान : महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम मना स्वामी विवेकानन्द का जन्म-दिवस
राहुल कुमार सिंह
‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए’ का संदेश देने वाले युवाओं के प्रेरणास्त्रोत, समाज सुधारक युवा युग-पुरुष ‘स्वामी विवेकानंद’ के जन्म दिवस को शनिवार के दिन सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता में धूमधाम से मनाया गया.
विदित हो कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 2 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था. इनके जन्मदिन को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजली करते हुये कहा कि किसी भी देश के युवा उसका भविष्य होते हैं. उन्हीं के हाथों में देश की उन्नति की बागडोर होती है. आज के परिदृश्य में जहां चहुंओर भ्रष्टाचार, बुराई, अपराध का बोलबाला है जो घुन बनकर देश को अंदर ही अंदर खाए जा रहे हैं.
ऐसे में देश की युवा शक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अत्यंत आवश्यक है. विवेकानंद के विचारों में वह क्रांति और तेज है जो सारे युवाओं को नई चेतना से भर दे. इनके जन्मदिवस पर आईये हम इनके गुणों और आदर्शो को आत्मसात करे.
Comments are closed.