सीवान : सुश्री रंजीता होगीं जिले की नई डीएम, सरकार के अवर सचिव ने जारी किया घोषणा पत्र
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में तत्कालीन डीएम महेंद्र कुमार के तबादले के बाद से रिक्त चल रहे सीवान जिलाधिकारी के पद के लिए आधिकारिक तौर पर नाम की घोषणा ही चुकी है. सरकार ने 2013 बीच की आईएएस रंजीता को सीवान का डीएम बनाया है. सोमवार को इस आशय की सरकार के अवर सचिव सिद्धेश्वर चौधरी द्वारा आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया. जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बता दें कि रंजीता वर्तमान में बिहार के अररिया जिले की उप विकास आयुक्त हैं. 2013 बैच की महिला आईएएस अधिकारी रंजीता पदोन्नति के बाद अब सीवान की नई डीएम होगीं.
गौरतलब है कि महेंद्र कुमार के किशनगंज जिले का डीएम बनाये जाने के बाद सीवान में उप विकास आयुक्त विधु भूषण चौधरी डीएम के प्रभार में थे. सीवान डीएम को लेकर रोजाना सोशल मीडिया में तरह तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी.
Comments are closed.