Abhi Bharat

सीवान : जदयू जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत, सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने किया अंगवस्त्र भेंट

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल का स्वागत किया गया. सीवान परिसदन में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव और सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने इंद्रदेव सिंह पटेल को फूल माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया.

वहीं जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, प्रदेश महासचिव लालबाबू प्रसाद और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुणाल आनंद सहित जदयू नेताओं ने भी फूल माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर इंद्रदेव सिंह पटेल का स्वागत किया.

इस अवसर पर मंसूर आलम ने कहा कि अभी तक इंद्रदेव सिंह पटेल कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे. लेकिन, यह मीडिया का देन है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्रणा कर इंद्रदेव सिंह पटेल को अस्थाई जिलाध्यक्ष बनाने का निर्णय लेकर आदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि इंद्रदेव सिंह पटेल के जिलाध्यक्ष बनने के पीछे पूरी तरह से मीडिया का सहयोग रहा है. उन्होंने इसके लिए जिला मुख्यालय के मीडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसका सारा श्रेय सीवान मीडिया को जाता है. जिसकी बदौलत आज पार्टी को स्थाई जिलाध्यक्ष मिला है.

वहीं जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि स्थाई जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता जिले में पार्टी को और मजबूत करना और राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में किए जा रहे कार्यों और योजनाओं को जनता के समक्ष प्रस्तुत करना होगा.

You might also like

Comments are closed.