सीवान : महाराजगंज आरबीजीआर कॉलेज में नामांकन नहीं होने को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित आरबीजीआर कालेज परिसर में सीट खाली रहने के बावजूद नामांकन नहीं होने से शुक्रवार को छात्र आक्रोशित हो गये और आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया. छात्र अपने भविष्य की चिंता को लेकर काफी देर तक प्राचार्य के समक्ष हंगामा करते रहे.
वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य बी के तिवारी ने आक्रोशित छात्रों से कहा कि हमारे महाविद्यालय में कोई नामांकन नहीं होगा नामांकन मे सीट खाली नहीं है. जबकि छात्रों का कहना हैं कि महाविद्यालय मे बीए, बीएसी मे 13 सौ से भी ज्यादा सिट निर्धारित है. जिसमें वेवपोर्टल पर 550 सीट अभी खाली दिख रहा है. वहीं इंटर के कुछ छात्रों का कहना हैं कि 1220 रुपया का चार्ज लगता हैं जबकि इस महाविद्यालय में 1320 और बीए के नामांकन में भी अधिक पैसा लिया जा रहा हैं.
हंगामा कर रहे छात्रों मे विकास सिंह, राहुल सिंह, सचिन दुबे, भानु सिंह, कुंदन पाण्डेय, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, सोनु पांडेय, रवि सिंह, अरूण सिंह, अमरेश सिंह, आदी छात्रों का कहना है कि हम रोज महाविद्यालय मे नामांकन के लिए आते है परंतु महाविद्यालय के प्राचार्य वेवपोटल नही खुलने की बात कह अगले दिन आने की बात कर वापस लौटा देते है.
वहीं महाविद्यालय के छात्र संघ के सचिव विकास कुमार सिंह का कहना हैं कि छात्र संघ के लोगों की बात को इस महाविद्यालय में कोई नही सुनता है तथा महाविद्यालय मे किसी भी कोटा से नामांकन नहीं लिया जा रहा हैं. जबकि राज्य सरकार द्वारा इस महाविद्यालय में कई तरह का कोटा आवंटित हैं. उन्होनें महाविद्यालय के प्राचार्य पर मनमाने ढ़ग से कालेज चलाने का आरोप लगाया. इस हंगामें के बीच कालेज कर्मीयों द्वारा कालेज परिसर मे समाचार संगलन करने गये मीडियाकर्मी के साथ भी दूर्व्यवहार किया गया.
क्या कहते है अधिकारी
आरबीजीआर महाविद्यालय के प्राचार्य बी के सिंह का कहना है कि साईबर कैफे से आन लाईन फार्म भरवाया जाता हैं. नामांकन के लिए अभी सीट नहीं हैं और वेबपोर्टल नही खुल रहा है. जिससे देखा जाय अभी सीटों की स्थिती क्या है.
Comments are closed.